शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वेलिंगटन , शुक्रवार, 31 जनवरी 2014 (19:38 IST)

टेलर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000वां शतक

टेलर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000वां शतक -
FILE
वेलिंगटन। रोस टेलर का भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में बनाया गया शतक क्रिकेट के आंकड़ों में ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000वां शतक है।

टेलर ने 102 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने मैच में 87 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही उनका शतक विशिष्ट श्रेणी में भी दर्ज हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000वां सैकड़ा होने के साथ ही यह एकदिवसीय क्रिकेट में 1300वां शतक है।

टेस्ट क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक 3690 शतक लग चुके हैं जबकि इस खेल के सबसे छोटे और नए प्रारूप में अब तक केवल दस शतक बने। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में सबसे आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले इन दोनों देशों के नाम पर 1883 शतक दर्ज हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 957 और इंग्लैंड ने 926 शतक लगाए हैं।

भारत को भले ही दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बाद टेस्ट दर्जा मिला लेकिन वह तीसरे नंबर पर काबिज है। भारत ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 647 शतक लगाए हैं जबकि वेस्टइंडीज के नाम पर 609 और पाकिस्तान के नाम पर 500 शतक दर्ज हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अब तक 457 और श्रीलंका ने 352 शतक लगाए हैं। टेलर का शतक न्यूजीलैंड की तरफ से 336वां शतक था।

जिम्बाब्वे को शतकों का शतक पूरा करने के लिए केवल पांच शतक की दरकार है जबकि बांग्लादेश के नाम पर 55 शतक दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग (71) और जैक कैलिस (62) का नंबर आता है। इन तीनों के नाम पर कुल जमा 233 शतक दर्ज हैं। (भाषा)