मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

टूर्नामेंट में नहीं चलेगा डकवर्थ लुईस और वीजेडी

टूर्नामेंट में नहीं चलेगा डकवर्थ लुईस और वीजेडी -
FILE
डीडीसीए हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 17 जून से राजधानी के विभिन्न मैदानों में खेला जाएगा, लेकिन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वर्षा बाधित मैचों के लिए डकवर्थ लुईस नियम और वीजेडी का इस्तेमाल नहीं होगा।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव एसएस सरीन ने शुक्रवार रात यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में 56 टीमें हिस्सा लेंगी और ये टीमें वहीं होंगी, जो डीडीसीए सुपरलीग में खेली थीं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच यूनाइटेड इंडिया और टेडको के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 1 जुलाई को फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा। डीडीसीए के उपाध्यक्ष और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाजी चेतन चौहान टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।

टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता को डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे और पराजित सेमीफाइनलिस्ट को 75-75 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

डॉ. सरीन ने टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि इसके मैच 40-40 ओवर के होंगे और यह बीसीसीआई के वनडे नियमों े तहत खेला जाएगा। लेकिन इसमें वर्षा बाधित मैचों के लिए डकवर्थ लुईस नियम और वीजेडी नियम का इस्तेमाल नहीं होगा। (वार्ता)