मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :ब्रिजटाउन (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:07 IST)

जाक और कैटिच के शतक

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

जाक और कैटिच के शतक -
सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच और फिल जाक के शतकीय प्रहार और पहले विकेट के लिए 223 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

कैटिच पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाकर खेल रहे हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथा टेस्ट शतक और करियर का सर्वोच्च स्कोर है। जाक ने 108 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 330 रन बना लिए हैं। अब मेहमान टीम के पास 365 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट शेष हैं।

जाक ने स्पिनर सुलेमान बेन को चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। फिडेल एडवर्ड्स ने उन्हें चाय से पहले आउट किया। इसके बाद कैटिच ने जेरोम टेलर के बाउंसर पर स्क्वेयर लेग में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

श्रृंखला में यह उनका दूसरा शतक है। एंटीगा में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 113 रन बनाए थे। उन्हें अपनी पारी में 145 के स्कोर में जीवनदान मिला जब बेन की गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने उनका कैच छोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने हालाँकि आखिरी सत्र में दो विकेट गँवा दिए। कप्तान रिकी पोंटिंग भी को 18 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब एडवर्ड्स ने बेन की ही गेंद पर मिडऑन में उनका कैच छोड़ा।

लेकिन पोंटिंग (39) ज्यादा देर नहीं टिक सके और डेरेन पावेल की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच थमा बैठे। आखिरी ओवरों में माइक हसी ने बेन की गेंद पर स्लिप में कैच दे दिया। उन्होंने 18 रन बनाए।