शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन शनिवार को

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन शनिवार को -
WD
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि राष्ट्रीय चयनकर्ता इंग्लैंड और वेल्स में जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन यहां शनिवार, 4 मई को करेंगे।

संदीप पाटिल की अगुवाई वाला 5 सदस्यीय चयन पैनल 6 से 23 जून तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए 30 संभावितों की सूची से अंतिम टीम का चयन करेगा, जो इस सूची की आधी होगी।

चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को 6 अप्रैल को चुने गए संभावित खिलाड़ियों की सूची में नहीं चुना था लेकिन आईसीसी सूत्र के अनुसार उनके पास सूची के बाहर से खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका 6 जून को वेल्स में सोफिया गार्डंस ग्रुप बी मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

भारतीय टीम 11 जून को लंदन में केनिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी और इसके बाद 4 टीमों के ग्रुप में अंतिम मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 15 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो केनिंगटन ओवल और सोफिया गार्डंस में क्रमश: 19 और 20 जून को खेला जाएगा जिसमें जीतने वाली टीमें एजबेस्टन में 23 जून को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे, ए. रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवीन्द्र जडेजा, जलज सक्सेना, परवेज रसूल, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इरफान पठान, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, आईसी पांडे और सिद्धार्थ कौल। (भाषा)