शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गेल-सरवन ने दिलाई वेस्टइंडीज को बढ़त

गेल-सरवन ने दिलाई वेस्टइंडीज को बढ़त -
कप्तान क्रिस गेल और रामनरेश सरवन के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ यहाँ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 34 रन की बढ़त हासिल कर ली।

इंग्लैंड के पहली पारी के 318 रन के जवाब में सरवन ने 107 जबकि गेल ने 103 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम का स्कोर सात विकेट पर 352 रन तक पहुँचाया।

इंग्लैंड ने चाय से पहले शिवनारायण चंद्रपाल (20) को आउट करके मैच पर शिकंजा कसने की कोशिश की, लेकिन ब्रैंडन नैश (नाबाद 47) और दिनेश रामदीन (35) ने छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

रामदीन को मोंटी पनेसर ने आउट किया। दिन का खेल खत्म होने पर सुलेमान बेन 10 रन बनाकर नैश का साथ निभा रहे थे।

स्टुअर्ट ब्राड इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट चटकाए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 57 रन देकर दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।

आज सुबह एक विकेट पर 160 रन से आगे खेलने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को निराश किया।

गेल और सरवन ने शतक पूरे किए, लेकिन तभी ब्राड ने लंच से ठीक पहले वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। उन्होंने गेल को बोल्ड किया जबकि जेवियर मार्शल पगबाधा आउट हुए। मार्शल खाता खोले बिना पैवेलियन लौटे। गेल ने 193 गेंद का सामना करते हुए पाँच चौके और पाँच छक्के जड़े और सरवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 202 रन जोड़े।

आईपीएल में सबसे महँगे खिलाड़ी बने फ्लिंटॉफ ने इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया, जिसका फायदा इंग्लैंड को दूसरे सत्र में सरवन और चंद्रपॉल के विकेट के रूप में मिला। सरवन को फ्लिंटॉफ ने बोल्ड किया। उन्होंने अपनी पारी में 291 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जड़े।