मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , बुधवार, 3 जून 2009 (12:49 IST)

गेल के तूफान से आयरलैंड ध्वस्त

गेल के तूफान से आयरलैंड ध्वस्त -
कप्तान क्रिस गेल की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 अभ्यास क्रिकेट मैच में बुधवार को आयरलैंड पर नौ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की।

गेल ने नाबाद 88 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार ओवर पहले ही एक विकेट पर 134 रन बना दिए। गेल ने अपनी पारी में केवल 55 गेंदों का सामना किया तथा सात छक्के और छह चौके लगाए।

रामनरेश सरवन ने नाबाद 25 रन बनाए तथा गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 79 रन की अटूट साझेदारी की। गेल और उनके सलामी जोड़ीदार आंद्रे फ्लैचर (19) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े थे।

इन दोनों ने पावरप्ले में 42 रन बनाए। इसके बाद ऑफ स्पिनर कील मैककलान ने फ्लैचर को आउट करके आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई, लेकिन गेल ने उसके किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 130 रन बनाए। उसके चोटी के बल्लेबाजों जॉन मूनी (23), नियल ओ ब्रायन (22), जेरेमी ब्रे (30) और केविन ओ ब्रायन (20) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से लेग स्पिनर सुलेमान बेन ने 24 रन देकर दो, जबकि तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स ने 13 रन देकर एक विकेट लिया।