शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2011 (11:49 IST)

गांगुली के भाग्य का फैसला आज

गांगुली के भाग्य का फैसला आज -
आईपीएल-चार की नीलामी में नहीं बिक पाए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद यहाँ अपनी बैठक में गांगुली सहित तीन खिलाड़ियों के बारे में फैसला लेगी। बेंगलुरू में गत आठ और नौ जनवरी को हुई नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने गांगुली को उनके चार लाख डॉलर के आधार मूल्य पर नहीं खरीदा था। वसीम जाफर और वीआरवी सिंह भी नीलामी में नहीं बिक पाए थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल टीमों को एक पत्र लिखकर उनसे पूछा था कि उन्हें नीलामी में नहीं बिक पाए खिलाड़ियों के साथ टीमों के करार करने पर कोई आपत्ति तो नहीं है। पत्र में खासकर गांगुली का जिक्र किया गया था जिन्हें खरीदने में टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है।

बीसीसीआई के पत्र के अनुसार गांगुली के अलावा मुंबई के रणजी कप्तान वसीम जाफर और तेज गेंदबाज वी आर वी सिंह पर भी कई टीमों की नजर है। आईपीएल के मौजूदा नियमों के मुताबिक नीलामी में नहीं बिक पाए खिलाड़ियों के साथ करार नहीं किया जा सकता।

माना जा रहा है कि आईपीएल की नवोदित टीम कोच्चि ने गांगुली को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और इस बारे में बीसीसीआई से संपर्क साधा है। यही वजह है कि बोर्ड ने आईपीएल टीमों को यह पत्र लिखा है। गांगुली आईपीएल के पहले तीन संस्करणों में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेले थे।

बीसीसीआई के पत्र का जवाब देने के लिए टीमों को तीन फरवरी तक का समय दिया गया।

आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने कहा 'इस प्रस्ताव में दो शर्तें हैं। खिलाड़ी के साथ करार करने के लिए टीम को नीलामी में तय उसका न्यूनतम आधार मूल्य देना पड़ेगा और यह राशि टीम के सैलेरी कैप से दी जाएगी।

नीलामी के लिए गांगुली का आधार मूल्य दो लाख डॉलर तय किया गया था लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने इसे बढ़ाकर चार लाख डॉलर कर दिया था। बेंगलुरू में दो दिनों तक चली नीलामी में गांगुली को कोई खरीदार नहीं मिला था। (वार्ता)