गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 23 फ़रवरी 2011 (17:38 IST)

खुद को निर्दोष साबित करके रहूँगा-आसिफ

खुद को निर्दोष साबित करके रहूँगा-आसिफ -
स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात वर्ष का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि वह खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करके रहेंगे और एक बार फिर देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे।

28 वर्षीय आसिफ ने एक साक्षात्कार में कहा 'मैं आईसीसी के फैसले से काफी निराश हुआ हूँ। मैं इस मामले में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मैं देश के लिए फिर से क्रिकेट जरूर खेलूँगा।'

आसिफ ने साथ ही कहा कि वह भारत-बांग्लादेश और श्रीलंका में चल रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम में शामिल न किए जाने से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा 'अपनी टीम को टीवी पर खेलते देखने और उस टीम का हिस्सा न होने से मुझे दुख होता है। मुझे यह सोचकर बहुत दुख होता है कि मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विश्वकप नहीं खेल रहा हूँ।'

आसिफ ने कहा कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है और मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हूँ। अगर मैं विश्वकप टीम का हिस्सा होता और खिताब लाने में अपना योगदान देता तो मुझे बहुत खुशी होती। वेबसाइट के अनुसार आसिफ आईसीसी के फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय खेल न्यायालय (कैस) में अपील करने की योजना बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आसिफ के अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर को भी गत वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। बट्ट पर दस और आमिर पर पाँच वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है। (वार्ता)