मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

खिलाड़ियों ने संन्यास लेने में जल्दबाजी की-टैट

खिलाड़ियों ने संन्यास लेने में जल्दबाजी की-टैट -
FILE
जयपुर। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट का मानना है कि उनके देश के अनुभवी खिलाड़ियों जैसे शेन वार्न, मैथ्यू हेडन, जैसन गिलेस्पी ने संन्यास लेने में जल्दबाजी की जिससे टीम को बदलाव के संकट से जूझना पड़ा।

टैट ने यहां कहा कि मैं समझता हूं कि जैसन गिलेस्पी, शेन वार्न, माइकल कास्प्रोविच और मैथ्यू हेडन ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे युवा काफी कुछ सीख सकते थे और मुझे लगता है कि उन्हें कुछ और समय तक खेलना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कुछ बदलाव हुए हैं और घरेलू स्तर भी बदलाव हुए हैं। युवा खिलाड़ियों को जब टीम में शामिल किया जाता है तो वे अपने अनुभवी साथियों से सीखते हैं।

टैट से पूछा गया कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चेन्नई में खेलने की अनुमति नहीं देने और कुछ काउंटी टीमों द्वारा अपने खिलाड़ियों को रोकने से क्या आईपीएल की वैश्विक छवि पर असर पड़ेगा? उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है। अधिकारी जो भी कहेंगे उन्हें उसे मानना होगा।

उन्होंने कहा कि आईपीएल की वैश्विक छवि पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यह फैसला अन्य ने किया है। आखिरकार आईपीएल भारतीय टूर्नामेंट है लेकिन बहुत अच्छा है। (भाषा)