बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं

क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं -
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट श्रृंखलाओं के लिए वेस्टइंडीज की 30 सदस्यीय ट्रेनिंग टीम में पूर्व कप्तान क्रिस गेल की एक बार फिर अनदेखी की गई। गेल पिछले साल विश्व कप के बाद से वेस्टइंडीज की ओर से नहीं खेले हैं और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ उनका विवाद चल रहा है।

FILE
डब्ल्यूआईसीबी ने कहा कि 17 अनुबंधित खिलाड़ियों के अलावा चयन की दौड़ में शामिल 13 अन्य खिलाड़ी एक से 12 मार्च तक बारबडोस में दो हफ्तों के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 16 मार्च को सेंट विन्सेंट में खेला जाएगा।

तीस खिलाड़ी इस प्रकार हैं- एड्रियन बराथ, कार्लटन बा, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपाल, फिडेल एडवर्डस, किर्क एडवर्डस, शेनन गैब्रियल, निलोन पास्कल, केइरन पावेल, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, मार्लन सैमुअल्स, शेन शिलिंगफोर्ड, डेवन थामस, सैमुअल बद्री, टीनो बेस्ट, क्रुमाह बोनर, ड्वेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, शेन डावरिच, डैंजा हयात, गैरी मथुरिन, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, कृष्मार संतोकी और ड्वेन स्मिथ। (भाषा)