गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 मई 2013 (12:39 IST)

क्यों फाइनल में पहुंची चेन्नई और मुंबई?

क्यों फाइनल में पहुंची चेन्नई और मुंबई? -
FILE
नई दिल्ली। क्रिकेट में कप्तानी से काफी फर्क पड़ता है, क्योंकि एक शोध पर पता चला कि कप्तानी स्टाइल का सीधा असर इंडियन प्रीमियर लीग की विभिन्न टीमों के करीब एक-तिहाई प्रदर्शन पर पड़ा है।

ग्लोबल मैनेजमेंट कंसलटेंसी हे ग्रुप के शोध में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान की नेतृत्व क्षमता को ‘दूरदर्शी और सहभागितापूर्ण’ करार किया है। यह निष्कर्ष आईपीएल में टीम कप्तानों की नेतृत्व क्षमता के स्टाइल के आकलन पर आधारित है, जो उनकी संबंधित टीमों में उनके द्वारा बनाए गए माहौल को समझने के लिए निकाला गया।

हे ग्रुप ने कहा क‍ि हमें पता चला कि टीम के 30 प्रतिशत प्रदर्शन कप्तान की नेतृत्व क्षमता का ही असर होता है, जो उन्हें शीर्ष और निचले क्रम की टीमों से अलग करता है।

इस शोध के अनुसार धोनी की कप्तानी को ‘दूरदर्शी और सहभागितापूर्ण’ बताया गया है जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी ‘पथ प्रदर्शक’ की तरह है। (भाषा)