गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

क्या सचिन से ज्यादा शतक लगा सकते हैं विराट...

क्या सचिन से ज्यादा शतक लगा सकते हैं विराट... -
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे में भारत की यंग ब्रिगेड का नेतृत्व कर रहे धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली जिस तेजी से वनडे मैचों में शतक बना रहे हैं उससे लगता है कि वह भविष्य में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर के वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
FILE

वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक बनाए हैं। सचिन के बाद सर्वाधिक वनडे शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (30) दूसरे और श्रीलंका के सनत जयसूर्या (28) तीसरे स्थान पर हैं।

सचिन ने 463 मैच, पोंटिग ने 375 मैच और जयसूर्या ने 445 मैच खेले हैं। विराट अब तक 109 मैचों में ही 15 शतक ठोक चुके हैं। विराट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में पहले वनडे मे मैच विजयी 115 रन बनाए थे और हमवतन वीरेन्द्र सहवाग के 15 शतकों की बराबरी कर ली।

दिल्ली के विराट ने जहां 109 मैचों में 15 शतकों का आंकड़ा छू लिया वहीं सहवाग ने 251 मैचों में 15 शतक बनाए।

आगे पढ़ें, अन्य क्रिकेटरों की तुलना में कैसे हैं विराट...


मौजूदा समय में सक्रिय क्रिकेटरों में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 254 मैचों में 21 शतक तथा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 264 मैच में 16 शतक, कुमार संगकारा ने 351 मैच में 16 शतक और माहेला जयवर्धने ने 402 मैच में 16 शतक बनाए है।
FILE

विश्व रिकॉर्डधारी सचिन पहले 65 वनडे में कोई शतक नहीं बना पाए थे। सचिन ने जब दस शतकों का आंकड़ा छुआ था तब तक वह 134 वनडे खेल चुके थे। इस लिहाज से विराट अपने 109 मैच में 15 शतकों के साथ सचिन से भी आगे चल रहे हैं।

विराट इस समय सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में 17वे नंबर पर हैं। उनके शतकों की गति को देखा जाए तो वह इस वर्ष भी वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने में टॉप टेन खिलाड़ियों में पहुंच सकते हैं। विराट से आगे चल रहे खिलाड़ियों की शतक बनाने की गति काफी धीमी है।

अगले पन्ने पर, रिकॉड तोड़ने में विराट को लगेगा कितना समय...


माहेला ने 16 शतकों के लिए 402 वनडे, संगकारा ने 16 शतकों के लिए 351 वनडे, एडम गिलक्रिस्ट ने 16 शतकों के लिए 287 वनडे, दिलशान ने 16 शतकों के लिए 264 वनडे, नाथन एस्टल ने 16 शतकों के लिए 233 वनडे, जैक्स कैलिस ने 17 शतकों के लिए 321 वनडे और डेसमंड हेस ने 17 शतकों के लिए 238 वनडे खेले।
FILE

मार्क वा (18) ने 244 वनडे, ब्रायन लारा (19) ने 299 वनडे, सईद अनवर (20) ने 247 वनडे, क्रिस गेल (21) ने 254 वनडे, हर्शल गिब्स (21) ने 248 वनडे और सौरभ गांगुली (22) ने 311 वनडे खेले हैं।

इन सभी बल्लेबाजों का मैचों के लिहाज से शतक औसत खासा धीमा है जबकि विराट मौजूदा गति से चलते रहे तो वह अगले दो वर्षों में पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं।

यदि उनकी ऐसी ही फार्म बरकरार रहे तो वह अगले पांच वर्षों में सचिन से भी आगे निकल सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हे अभी लंबा सफर तय करना है। (वार्ता)