Last Modified: वेलिंगटन (भाषा) ,
शुक्रवार, 6 मार्च 2009 (18:22 IST)
कीवी गेंदबाज सहवाग से भयभीत हुए
वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी से आश्चर्यचकित न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने आज कहा कि उनके गेंदबाज इस भारतीय सलामी बल्लेबाज से भयभीत हो गए जिनके सामने उनकी सारी रणनीति बेकार हो गई।
विटोरी ने कहा कि आज यहां रद्द हुए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें अपनी सारी योजनाओं से हटने पर बाध्य होना पड़ा। सहवाग ने 36 गेंद का सामना करते हुए 54 रन की आक्रामक पारी खेली।
मैच के बाद विटोरी ने कहा वह एक शानदार खिलाड़ी है और महान खिलाड़ियों के सामने सर्वश्रेष्ठ रणनीति भी बेकार हो जाती है। विध्वंसकारी बल्लेबाज ऐसा ही करते हैं। सहवाग ने सभी योजनाओं को बेकार साबित कर दिया।
उन्होंने कहा रणनीति के असफल होने के बाद गेंदबाज इस बात से डरे हुए थे कि अब क्या होगा। हम सुनिश्चित नहीं थे कि वह आगे क्या करेंगे। वह ऐसे खिलाड़ी है, जो स्टेडियम में चारों ओर हिट कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों को एक या दो सेकंड के लिए ऐसा लगा कि अब क्या होने वाला है।