गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 1 मार्च 2011 (15:54 IST)

कंगारूओं को प्रशिक्षण नहीं देंगे मुरली

कंगारूओं को प्रशिक्षण नहीं देंगे मुरली -
श्रीलंका के विश्व रिकॉर्डधारी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भारत और इंग्लैंड के ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंटों में खेलने के कारण ब्रिसबेन में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ऑस्ट्रेलिया के उभरते स्पिनरों को प्रशिक्षण नहीं देंगे।

मुरलीधरन के एजेंट कशिल गुणशेखरा ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मुरलीधरन इस वर्ष मई में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को प्रशिक्षण देने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे लेकिन अब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंग्लिश काउंटी में खेलने की प्रतिबद्धताओं के कारण वहाँ जाने की योजना रद्द कर दी है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश मुरली ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएँगे। उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय मुरली ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते स्पिनरों को प्रशिक्षण देने की इच्छा जाहिर की थी।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ग्रेग चैपल ने उम्मीद जताई कि मुरलीधरन बाद में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आएँगे। उन्होंने कहा कि वह हमारे निमंत्रण से काफी खुश थे और ऑस्ट्रेलिया आना चाहते थे लेकिन उनकी अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण अभी ऐसा नहीं हो पाया। मुझे लगता है कि वह बाद में ऑस्ट्रेलिया का दौरा जरूर करेंगे। (वार्ता)