गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (22:09 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली नर्वस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली नर्वस -
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में अपने पहले ही मुकाबले में देश के केवल दूसरे कप्तान बने जॉर्ज बेली ने कहा कि उनके सामने भारत के खिलाफ बुधवार को होने ट्वेंटी-20 मुकाबले में कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करने की चुनौती है और वे नर्वस है।

बेली से पूर्व अपने पहले ही मुकाबले में 1877 में डेव ग्रेगी को उनके पदार्पण टेस्ट में कप्तान बनाया गया था। बेली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं जिन्हें ट्वेंटी-20 मुकाबले के लिए कप्तान बनाया गया है।

बेली ने कहा मै दोनों के लिये नर्वस हूं। बल्लेबाजी में आप उत्साहित होते हो कि मैदान पर जाकर जल्दी से जल्दी रन बनाने हैं और अच्छा प्रदर्शन करना है, जबकि कप्तानी में गेंदबाजों पर निगाह रखनी होगी। ऐसे गेंदबाज जिनसे मैं अभी तक ठीक से मिला भी नहीं हूं।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सबको आश्चर्य में डालते हुए कप्तानी के लिये अनजान से खिलाड़ी बेली को चुना है जबकि आम तौर पर किसी जांचे परखे खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है। बेली ने कहा कि वे देश की टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा कि वे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि ट्वेंटी-20 प्रारूप अलग तरह का होता है लेकिन वे महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के प्रति किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे। बेली आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ खेलते हैं।

बेली ने कहा कि ट्वेंटी-20 प्रारूप में हमें केवल दो मैच ही खेलने हैं लेकिन दोनों ही टीमें एक दूसरे को भली भांति जानती हैं। आईपीएल में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ हमारे खिलाड़ी खेल चुके हैं। दो अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियों में आपस में कोई रहस्य नहीं होता दोनों एक दूसरे को ठीक तरह से जानते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप अपने को साबित करना होगा। इस ट्वेंटी-20 प्रारूप में लगातार बेहतर प्रदर्शन करना एक चुनौती होती है। (भाषा)