सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सेंचुरियन , गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011 (11:17 IST)

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

दक्षिण अफ्रीका को 93 रन से पीटा

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत -
अनुभवी बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (63) के शानदार अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को यहां वर्षा बाधित पहले वनडे में डकवर्थ लुइस नियम के सहारे 93 रन के भारी अंतर से हराकर तीन मैचों की सिरीज में धमाकेदार शुरुआत की।

बारिश के कारण 50-50 से घटाकर 29-29 ओवर तक सीमित किए गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का मेजबान टीम का फैसला गलत साबित हुआ जब पोंटिंग के अर्धशतक और कप्तान माइकल क्लार्क (44) तथा माइक हसी (नाबाद 30) की उपयोगी पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 183 रन का स्कोर बना लिया।

184 रन का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे करिअर का आगाज कर रहे तेज गेंदबाज पैट्रिक क्युमिंस की घातक गेंदबाजी की बदौलत सात ओवर शेष रहते ही दक्षिण अफ्रीका को मात्र 129 रन पर समेटकर शानदार जीत हासिल कर ली।

क्युमिंस ने तीन ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मिशेल जानसन ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट झटककर मेजबानों को हार झेलने पर मजबूर कर दिया। जेवियर डोहार्ती ने दो विकेट लिए जबकि डग बोलिंगर और वनडे करिअर शुरू कर रहे ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए। (भाषा)