गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 11 जुलाई 2013 (14:55 IST)

ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा शेन वॉर्न को

ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा शेन वॉर्न को -
FILE
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न को 19 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्‍स में होने वाले दूसरे टेस्ट के चायकाल के दौरान आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। आईसीसी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

वॉर्न हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 69वें पुरुष सदस्य होंगे। आईसीसी ने 2012-13 में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एनिड बेकवेल और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई साथी ग्लेन मैकग्रा को हाल ऑफ फेम में शामिल किया है जिससे वार्न इस साल इसमें जगह बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।

वॉर्न ने 1992 से 2007 के बीच 147 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 25.41 औसत से 708 विकेट हासिल किए। वे 700 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर थे।

उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए हैं और वे उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने लॉर्ड्‍स में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप जीता था। (भाषा)