शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एलिस्टेयर कुक ने की सुनील गावस्कर की बराबरी

एलिस्टेयर कुक ने की सुनील गावस्कर की बराबरी -
FILE
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने रविवार को यहां कप्तान के रूप में अपने पहले चार टेस्ट मैच में चार शतक जड़ने के पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

कुक ने रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 122 रन बनाए। यह उनका कप्तान के तौर पर चौथा टेस्ट मैच है और इन सभी चार मैचों में उन्होंने शतक लगाए हैं। कुक ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 176 रन बनाए थे। कुक ने पहली बार 2010 में बांग्लादेश दौरे में दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की अगुवाई की थी। उन्होंने तब चटगांव में पहले मैच में 173 और ढाका में दूसरे मैच में नाबाद 109 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के कप्तान से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गावस्कर ही कप्तान के रूप में अपने पहले चार मैचों में चार शतक लगा पाए थे। गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में पहली बार टीम की अगुवाई करते हुए 176 रन की जोरदार पारी खेली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे के दौरान जब वे नियमित कप्तान बने थे तो उन्होंने मुंबई में 205 रन बनाए।

गावस्कर बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन कोलकाता में तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 107 और नाबाद 182 रन की दो जबर्दस्त पारियां खेली थीं। गावस्कर इस श्रृंखला के चेन्नई में खेले गए चौथे मैच की दोनों पारियों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए थे लेकिन दिल्ली में पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने फिर से शतक जड़ा। उन्होंने तब 120 रन बनाए थे। (भाषा)