शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 20 मार्च 2014 (23:37 IST)

इंदौर में खेले जा सकते हैं आईपीएल-7 के मैच

इंदौर में खेले जा सकते हैं आईपीएल-7 के मैच -
FILE
इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मई में इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईपीएल-7 के मुकाबलों के आयोजन की संभावनाएं तलाश रहा है।

एमपीसीए के सचिव नरेंद्र मेनन ने बताया कि बीसीसीआई ने तीन मई से 14 मई के बीच होलकर स्टेडियम में आईपीएल-7 के मैचों के आयोजन की संभावनाएं तलाशने के लिए हमसे संपर्क किया है। हम इस अवधि में इन मैचों की मेजबानी को तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि एमपीसीए के पदाधिकारियों ने होलकर स्टेडियम में मई के दौरान आईपीएल मैचों के आयोजन की संभावनाओं के मद्देनजर पुलिस के आला अफसरों से मुलाकात की है। पुलिस अफसरों ने एमपीसीए प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि अगर आने वाले दिनों में होलकर स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले खेले जाते हैं, तो वे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने को तैयार हैं।

मेनन ने कहा कि करीब 26,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में एमपीसीए तीन साल पहले आईपीएल-4 के दो मैचों की मेजबानी कर चुका है। अगर इस लोकप्रिय टी-20 लीग के सातवें टूर्नामेंट के मैच होलकर स्टेडियम में आयोजित किए जाते हैं, तो यह प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शानदार मौका होगा।’

आईपीएल-7 का पहला चरण 16 अप्रैल से शुरू होना है। इस चरण का शुरूआती मैच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। (भाषा)