बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

इंडियन प्रीमियर लीग का कार्यक्रम घोषित

रॉयल्स का प्रारंभिक मैच डेयरडेविल्स से

इंडियन प्रीमियर लीग का कार्यक्रम घोषित -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले दूसरे सत्र के प्रारंभिक मुकाबले में गत चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा।

आईपीएल द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार इस प्रारंभिक मुकाबले की मेजबानी जयपुर करेगा। लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 21 और 22 मई को चेन्नाई में होंगे जबकि फाइनल 24 मई को एक बार फिर मुंबई में होगा। डेक्कन चार्जर्स अपने मुकाबलों की मेजबानी दो जगहों पर करेगा, हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम और विशाखापत्तनम के वीडीसीए स्टेडियम में।

लीग के सभी दिन के मुकाबले अपराह्न 4 से 7 बजे तक और रात के मुकाबले 8 से 11 बजे तक खेले जाएँगे।


दिनांक.....................मैच.............................................मैच स्थल
10 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स वि. दिल्ली डेयरडेविल्स................जयपुर
11 अप्रैल कोलकाता नाइटराइडर्स वि. डेक्कन चार्जर्स...............कोलकाता
11 अप्रैल चेन्नई सुपरकिंग्स वि. रॉयल.................................चेन्नई
12 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स वि. किंग्स इलेवन पंजाब............दिल्ली
12 अप्रैल दिल्ली मुंबई इंडियंस वि. राजस्थान रॉयल्स..............मुंबई
13 अप्रैल डेक्कन चार्जर्स वि. चेन्नई सुपरकिंग्स....................हैदराबाद
14 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स वि. कोलकाता नाइटराइडर्स...............बेंगलुरु
15 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब वि. मुंबई इंडियंस................मोहाली
16 अप्रैल डेक्कन चार्जर्स वि. दिल्ली डेयरडेविल्स.................हैदराबाद
16 अप्रैल चेन्नई सुपरकिंग्स वि. राजस्थान रॉयल्स...............चेन्नई
17 अप्रैल मुंबई इंडियंस वि. रॉयल चैलेंजर्स.........................मुंबई
18 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब वि. डेक्कन चार्जर्स.............मोहाली
18 अप्रैल कोलकाता नाइटराइडर्स वि. दिल्ली डेयरडेविल्स.........कोलकाता
19 अप्रैल मुंबई इंडियंस वि. चेन्नई सुपरकिंग्स..................मुंबई
19 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स वि. राजस्थान रॉयल्स.................बेंगलुरु
20 अप्रैल कोलकाता नाइटराइडर्स वि.किंग्स इलेवन पंजाब............. कोलकाता
21 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स वि. मुंबई इंडियंस..................... दिल्ली
22 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स वि. डेक्कन चार्जर्स..................जयपुर
23 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स वि. किंग्स इलेवन पंजाब..................बेंगलुरु
24 अप्रैल मुंबई इंडियंस वि. कोलकाता नाइटराइडर्स..................मुंबई
25 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स वि. रॉयल चैलेंजर्स..................दिल्ली
25 अप्रैल चेन्नई सुपरकिंग्स वि. किंग्स इलेवन पंजाब.............चेन्नई
26 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स वि. कोलकाता नाइटराइडर्स..............जयपुर
26 अप्रैल डेक्कन चार्जर्स वि. मुंबई इंडियंस..................विशाखापत्तनम
27 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब वि. रॉयल चैलेंजर्स..................मोहाली
28 अप्रैल मुंबई इंडियंस वि. दिल्ली डेयरडेविल्स..................मुंबई
29 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब वि. राजस्थान रॉयल्स..................मोहाली
30 अप्रैल डेक्कन चार्जर्स वि. रॉयल चैलेंजर्स..................विशाखापत्तनम

1 मई चेन्नाई सुपरकिंग्स वि. दिल्ली डेयरडेविल्स..................चेन्नई
2 मई मुंबई इंडियंस वि. डेक्कन चार्जर्स..................मुंबई
2 मई कोलकाता नाइटराइडर्स वि. राजस्थान रॉयल्स..................कोलकाता
3 मई किंग्स इलेवन पंजाब वि. चेन्नई सुपरकिंग्स..................मोहाली
3 मई रॉयल चैलेंजर्स वि. दिल्ली डेयरडेविल्स..................................बेंगलुरु
4 मई डेक्कन चार्जर्स वि. राजस्थान रॉयल्स...........................हैदराबाद
5 मई दिल्ली डेयरडेविल्स वि. चेन्नई सुपरकिंग्स.....................दिल्ली
6 मई राजस्थान रॉयल्स वि. किंग्स इलेवन पंजाब....................जयपुर
6 मई कोलकाता नाइटराइडर्स वि. मुंबई इंडियंस........................कोलकाता
7 मई रॉयल चैलेंजर्स वि. डेक्कन चार्जर्स.................................बेंगलुरु
8 मई कोलकाता नाइटराइडर्स वि. चेन्नाई सुपरकिंग्स................कोलकाता
9 मई राजस्थान रॉयल्स वि. मुंबई इंडियंस..............................जयपुर
9 मई किंग्स इलेवन पंजाब वि. दिल्ली डेयरडेविल्स....................मोहाली
10 मई डेक्कन चार्जर्स वि. कोलकाता नाइटराइडर्स.....................हैदराबाद
11 मई दिल्ली डेयरडेविल्स वि. राजस्थान रॉयल्स.......................दिल्ली
12 मई मुंबई इंडियंस वि. किंग्स इलेवन पंजाब........................मुंबई
12 चेन्नई सुपरकिंग्स वि. डेक्कन चार्जर्स..................................चेन्नई
13 मई कोलकाता नाइटराइडर्स वि. रॉयल चैलेंजर्स..................कोलकाता
14 मई राजस्थान रॉयल्स वि. चेन्नई सुपरकिंग्स.....................जयपुर
14 मई दिल्ली डेयरडेविल्स वि. डेक्कन चार्जर्स....................................दिल्ली
15 मई रॉयल चैलेंजर्स वि. मुंबई इंडियंस..............................बेंगलुरू
16 मई दिल्ली डेयरडेविल्स वि. कोलकाता नाइटराइडर्स............दिल्ली
16 मई डेक्कन चार्जर्स वि. किंग्स इलेवन पंजाब....................हैदराबाद
17 मई राजस्थान रॉयल्स वि. रॉयल चैलेंजर्स........................जयपुर
17 मई चेन्नई सुपरकिंग्स वि. मुंबई इंडियंस.................................चेन्नई
18 मई किंग्स इलेवन पंजाब वि. कोलकाता नाइटराइडर्स..........मोहाली
19 मई रॉयल चैलेंजर्स वि. चेन्नई सुपरकिंग्स......................बेंगलुरु
21 मई पहला सेमीफाइनल.................................................चेन्नई
22 मई दूसरा सेमीफाइनल..............................................चेन्नई
24 मई फाइनल......................................................मुंबई