गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इंग्लैंड में नहीं होगा आईपीएल-मोदी

इंग्लैंड में नहीं होगा आईपीएल-मोदी -
आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने लीग के द्वितीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को इंग्लैंड में आयोजित कराने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि आईपीएल विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की सहभागिता वाली घरेलू लीग है और उसके मैच सिर्फ भारतीय सरजमीं पर ही खेले जाएँगे।

मोदी ने कहा कि आईपीएल बेशक विश्वस्तरीय लीग है लेकिन हमारा इसके टूर्नामेंट को इंग्लैंड में आयोजित करने का कोई इरादा नहीं है।

गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले टूर्नामेंट के एक हिस्से के मैच इंग्लैंड में खेले जाएँगे।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष मोदी ने आईपीएल के पहले संस्करण में नहीं खेले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस लीग के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इस आकर्षण से इंग्लैंड भी अछूता नहीं है। आईपीएल अगले साल छह फरवरी से खिलाड़ियों की ताजा नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा।

मोदी ने स्पोर्ट्स पॉवर डॉट कॉम से कहा कि आईपीएल में खेलने के इच्छुक इंग्लैंड और दुनिया की अन्य टीमों के खिलाड़ियों का सामने आना बस समय की बात रह गई है।

चैम्पियंस लीग को स्थगित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आईपीएल कमिश्नर ने कहा कि आयोजकों के सामने इस टूर्नामेंट को आयोजित कराने के लिए तिथियों को लेकर कोई समस्या नहीं है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कैलेंडर में अक्टूबर माह में इसे आयोजित कराने के लिए पर्याप्त जगह है।

मोदी ने कहा कि चैम्पियंस लीग का स्थगन दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन मुम्बई हमलों के बाद इसे स्थगित करने के सिवाय हमारे पास और कोई चारा नहीं था।

उन्होंने कहा कि 12 दिसम्बर को बोर्ड के सभी सदस्यों ने स्थिति की समीक्षा के बाद महसूस किया कि सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए चैम्पियंस लीग को वर्ष 2009 के सत्र में ही आयोजित कराना बेहतर है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त उपक्रम वाली चैम्पियंस लीग का आयोजन तीन से नौ नवंबर तक किया जाना था, मगर 26 नवंबर को मुंबई में अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।