शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इंग्लैंड टीम को मिलेगी फुलप्रूफ सुरक्षा

इंग्लैंड टीम को मिलेगी फुलप्रूफ सुरक्षा -
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक ह्यूज मोरिस तमिलनाडु पुलिस के यहाँ होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने के लिखित वादे के आधार पर अबूधाबी में इंग्लैंड के क्रिकेटरों से चर्चा करेंगे और इसके बाद ही भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को हरी झंडी दी जाएगी।

मोरिस सुबह अबूधाबी से यहाँ पहुँचे। उन्होंने यहाँ पुलिस आयुक्त के. राधाकृष्णन और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की। उन्होंने स्टेडियम में और खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा इंतजामों के अलावा हाल में भारतीय हवाई अड्डों को दी जाने वाली धमकी के बारे में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

पुलिस सूत्रों ने कहा सुबह हुई विस्तृत चर्चा के अनुसार हमने स्टेडियम के अलावा प्रत्येक स्थान के सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में एक बयान भी सौंप दिया है। ऐसा आयुक्त के साथ ईसीबी के सुरक्षा प्रमुख रेग डिकासन की हुई बातचीत के बाद किया गया।

सूत्रों ने कहा कि मोरिस ने कहा कि वे अबूधाबी में टीम प्रबंधन से बात करेंगे और इसके बाद ही हमें अंतिम निर्णय के बारे में बताएँगे।

इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ईसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मोहाली में होने वाले दूसरे टेस्ट को बेंगलुरु में कराए जाने का आग्रह किया है लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों ने इससे इनकार करते हुए इन्हें गलत करार किया।

चेन्नई पुलिस दौरा करने वाली टीम को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त उपकरण भी लगा रही है। सूत्रों ने कहा डिकासन ने संतुष्टि जताई थी। सेंट्रल एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को खिलाड़ियों के टीम होटल और मैच देखने वाले क्षेत्र में लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा खिलाड़ियों को यहाँ पहुँचने के बाद अपने होटल में ही रुकने के लिए कहा। तमिलनाडु की पुलिस स्टेडियम में उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगी।