मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आमिर को रिहैबिलिटेशन केन्द्र में भेजा

आमिर को रिहैबिलिटेशन केन्द्र में भेजा -
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में दोषी पाए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को युवा अपराधियों के हिरासत और सुधार केंद्र से निकालकर और सुरक्षित ब्रिटेन के रिहैबिलिटेशन केंद्र में भेज दिया गया है।

‘जियो न्यूज’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आमिर को पिछले हफ्ते क्राउन कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें फेल्थाम युवा अपराधियों के संस्थान से इंग्लैंड के डोरसेट में वेमाउथ नाम के रिहैब केंद्र में भेज दिया है।

ऐसा लगता है कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि फेल्थाम संस्थान में हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 2000 में एक पाकिस्तानी जाहिद मुबारक को नस्ली मनोरोगी रोबर्ट स्टेवार्ट ने मार दिया था।

सलमान बट्‍ट और मोहम्मद आसिफ को भी कोर्ट ने अलग-अलग जेल की सजा सुनाई है और इस समय वे दक्षिण लंदन में उच्च सुरक्षा वाली वांड्सवर्थ जेल में हैं।

चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आमिर को वेमाउथ में भेजने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि वह अच्छी सुविधाओं वाले रिहैबिलिटेशन केंद्र का हकदार है जिसमें आधुनिक शिक्षा, मनोरजंन और शिक्षा की सुविधाएं मौजूद हों।