शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 3 मई 2011 (15:18 IST)

आईसीसी के सामने करूँगा खुलासा-तिलकरत्ने

आईसीसी के सामने करूँगा खुलासा-तिलकरत्ने -
श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने आज मैच फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों के नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह केवल आईसीसी के सामने इन क्रिकेटरों की पोल खोलेंगे।

गौरतलब है कि तिलकरत्ने ने कुछ दिन पहले यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि श्रीलंकाई क्रिकेटर वर्ष 1992 से मैच फिक्सिंग में लिप्त हैं।

तिलकरत्ने ने यहां आयोजित बहुप्रतीक्षित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं मैच फिक्सिंग के बारे में दिए गए अपने बयान पर कायम हूं लेकिन अपनी सुरक्षा की वजह से इन खिलाडियों के नामों का खुलासा नहीं कर सकता। मैंने अच्छी भावना के चलते बयान दिया था और मैं आईसीसी के सामने इन नामों का खुलासा करूंगा।’

पूर्व क्रिकेटर ने पिछले सप्ताह एक टीवी शो पर कहा था कि श्रीलंकाई क्रिकेट में 1992 से मैच फिक्सिंग जारी है और वह जल्द ही इसमें शामिल क्रिकेटरों का खुलासा करेंगे। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने तिलकरत्ने से अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने के लिए कहा था। (भाषा)