गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल से हट सकते हैं फ्लिंटाफ

आईपीएल से हट सकते हैं फ्लिंटाफ -
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के ऑल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ ने संकेत दिया कि वे एशेज श्रृंखला के लिए फिट बने रहने के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग से हट सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान लगी कूल्हे की चोट के कारण उन्हें शुक्रवार को स्वदेश लौटने के लिए बाध्य होना पड़ा। फ्लिंटाफ को आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 15.5 डॉलर में खरीदा था।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एक दिवसीय श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद लगाए हैं।

फ्लिंटाफ ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस समय सब आईपीएल की तरफ ही भाग रहे हैं। यह मुद्दा सुर्खियों में है लेकिन मैं इंग्लैंड की तरफ से आगामी एक दिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि आईपीएल अभी कुछ हफ्ते दूर है और मेरा लक्ष्य इंग्लैंड की ओर से खेलना है।