शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 12 फ़रवरी 2014 (21:42 IST)

आईपीएल नीलामी : 14 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ उतरेगा किंग्स इलेवन

आईपीएल नीलामी : 14 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ उतरेगा किंग्स इलेवन -
बेंगलुरु। नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल-7 की खिलाड़ियों की नीलामी के दूसरे दिन कल सर्वाधिक 14 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि के साथ उतरेगी। टीम ने 60 करोड़ रुपए की कुल राशि में से 46 करोड़ से कुछ अधिक रुपए खर्च करके 12 खिलाड़ी खरीदे हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के पास एक राइट टू मैच कार्ड भी बचा है और वह इसका इस्तेमाल कल उस वक्त कर सकता है, जब उन खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। प्रत्येक टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी होना जरूरी है, जबकि किसी टीम में अधिकतम 27 खिलाड़ी हो सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास जहां सबसे अधिक राशि बची है, वहीं रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू दूसरे दिन सबसे कम एक करोड़ 80 लाख रुपए की राशि के साथ उतरेगी। टीम अब तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों सहित कुल 12 खिलाड़ियों पर 58 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च कर चुकी है।

राजस्थान रायल्स को कम से कम 16 सदस्यों की टीम पूरी करने के लिए 5 और खिलाड़ियों को खरीदना होगा। उसके बाद 12 करोड़ 10 लाख रुपए की मोटी राशि बची है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी 6 और खिलाड़ी खरीदने हैं, जबकि उसके पास 9 करोड़ रुपए बचे हुए हैं।

दिनेश कार्तिक को 12 करोड़ 50 लाख रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदने वाले दिल्ली ने आज 13 खिलाड़ी खरीदे और उसके बाद अब भी आठ करोड़ 60 लाख रुपए की राशि बची है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा और अब भी उसके पास दो करोड़ 90 लाख रुपए शेष हैं।

मुंबई इंडियन्स के पास 5 करोड़ 15 लाख रुपए बाकी हैं, जिसमें उसे कम से कम 6 खिलाड़ियों को खरीदना है। टीम ने आज केवल 5 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि 5 खिलाड़ियों को उसने रिटेन किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद को न्यूनतम टीम की जरूरत पूरा करने के लिए 3 और खिलाड़ी चाहिए, जबकि उसके पास 8 करोड़ 40 लाख रुपए बचे हैं। (भाषा)