मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 29 जून 2013 (23:48 IST)

अगर गेंद बदली तो पांच रन का जुर्माना

अगर गेंद बदली तो पांच रन का जुर्माना -
FILE
लंदन। आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक में डीआरएस के एक समान लागू किए जाने के बारे में कोई विशेष चर्चा नहीं हुई लेकिन हाल में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान गेंद बदलने के विवाद को देखते हुए शीर्ष संस्था को कुछ कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य कर दिया।

आईसीसी अधिकारी ने आज कहा, डीआरएस मामले पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। हाल में हुई घटना में अंपायर अलीम डार ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में गेंद बदली थी और घरेलू टीम की गेंदबाजी को देखते हुए क्रिकेट समिति को कुछ कड़ी सिफारिशें करने पर मजबूर होना पड़ा जिसमें पांच रन का जुर्माना भी शामिल है।

समिति ने यह भी सिफारिश की कि गेंदबाजी करने वाली टीम के कप्तान को आईसीसी की आचार संहिता के अंतर्गत रिपोर्ट किया जाएगा, जबकि बल्लेबाजों के पास बदली हुई गेंद चुनने का अधिकार होगा। आईसीसी के खेलने के नए नियम एक अक्टूबर 2013 से लागू होंगे। (भाषा)