गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , बुधवार, 26 दिसंबर 2012 (23:31 IST)

अकरम ने पाक गेंदबाज इरफान की प्रशंसा की

अकरम ने पाक गेंदबाज इरफान की प्रशंसा की -
FILE
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टी20 मैच में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए आज लंबे कद के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की तारीफ की।

अकरम ने जियो न्यूज से कहा मैं इरफान प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने 142 से 144 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की और अच्छी आक्रामक लाइन भी बनाए रखी। यदि वह इस तरह से गेंदबाजी करना जारी रखता है और आगे भी सुधार करता है तो फिर दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों के लिए भी उसे खेलना आसान नहीं होगा। इरफान की दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

अकरम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले मैच में दबाव की परिस्थितियों में परिपक्वता दिखाई। पाकिस्तान ने यह मैच पांच विकेट से जीता। उन्होंने कप्तान मोहम्मद हफीज और सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक के योगदान की भी तारीफ की।

अकरम ने कहा मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे पता चलता है कि पाकिस्तानी टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी कितने महत्वपूर्ण हैं। मैं युवा खिलाड़ियों और ए चेहरों को टीम में शामिल करने के पक्ष में हूं लेकिन सीनियरों को दरकिनार करने के बजाय युवा और अनुभव का मिश्रण जरूरी है। (भाषा)