गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

3000 पाक क्रिकेट प्रशंसकों को मिलेगा वीजा

3000 पाक क्रिकेट प्रशंसकों को मिलेगा वीजा -
FILE
भारत ने 25 दिसंबर से पाक के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के नागरिकों को 3000 वीजा और अति विशिष्ट व्यक्तियों को 300 अतिरिक्त वीजा जारी करने का फैसला किया है।

भारत पहली बार पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रेमियों को कई शहरों का वीजा देने को राजी हो गया है। लेकिन उन्हें मैचों के टिकट, यात्रा के टिकट और होटल में रिजर्वेशन की पर्ची दिखानी होगी।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।

क्रिकेट प्रेमियों को जारी होने वाले 3000 वीजा में से नई दिल्ली में खेले जाने वाले मैच के लिए एक हजार वीजा जारी किए जाएंगे जबकि बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होने वाले प्रत्येक मैच के लिए 500 वीजा जारी होंगे।

अति विशिष्ट व्यक्तियों के 300 वीजा में से 100 नई दिल्ली में होने वाले मैच के लिए होंगे जबकि चार अन्य मैचों के लिए 50-50 वीआईपी वीजा जारी किए जाएंगे।

यह श्रृंखला 25 दिसंबर 2012 से छह जनवरी 2013 तक चलेगी और इस दौरान तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेट प्रेमी को पैदल सीमा पार (वाघा में यह सुविधा उपलब्ध) करने की इजाजत नहीं होगी लेकिन वे बस, रेल या विमान से यात्रा कर सकते हैं।

आवेदक को भारत रवाना होने से कम से कम सात दिन पहले इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन देना होगा और एक बार वीजा जारी होने के बाद यात्रा योजना में बदलाव का कोई आग्रह स्वीकार नहीं किया जाएगा। पिछले एक महीने में गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति की कई बैठकों के बाद यह फैसला किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि वीजा जारी करने से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी क्योंकि अतीत में भारत में मैच देखने के लिए आने के बाद कई पाकिस्तानी गायब हो चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर-दिसंबर 2007 में हुई पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत आए पाकिस्तान के 12 पुरुष स्वदेश वापस नहीं लौटे।(भाषा)