• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , शनिवार, 10 मार्च 2012 (17:46 IST)

सचिन तेंडुलकर को नहीं दी जा सकी सीए की ट्रॉफी

सचिन तेंडुलकर को नहीं दी जा सकी सीए की ट्रॉफी -
सचिन तेंडुलकर के बहुप्रतीक्षित शतकों का शतक अब तक नहीं लगने से जहां दुनिया भर में उनके प्रशंसक निराश है वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का इंतजार भी बढ़ गया है जिसने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इस भारतीय बल्लेबाज को देने के लिए स्मृति चिन्ह बनवाया था।

‘द ऑस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सीए के तेंडुलकर के 100वां शतक लगाने पर इस महान बल्लेबाज को स्मृति चिन्ह देने की योजना बनाई थी।

यह ट्रॉफी घातु के बक्से में एक स्तंभ पर रखी सुनहरी कूकाबूरा गेंद थी जो प्रत्येक आयोजन स्थल पर तेंडुलकर के साथ जाती रही लेकिन इसे इस दिग्गज बल्लेबाज को नहीं सौंपा जा सका।

तेंडुलकर को हालांकि दक्षिण आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने एडिलेड में सम्मानित किया और उन्हें सिडनी में महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिमा भी सौंपी गई। समाचार पत्र को मुताबिक तेंडुलकर को दी गई मूर्ति की पट्टिका पर लिखा हुआ था ‘उसके लिए जिसमें सर डोनाल्ड ब्रेडमैन अपनी छवि देखते थे’।

तेंडुलकर ने मेलबोर्न में टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में 73 और फिर सिडनी में दूसरे टेस्ट में 80 रन की पारी के दौरान महाशतक की उम्मीद बंधाई लेकिन वह विफल रहे जबकि त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे श्रृंखला के सात मैचों में 20.42 की औसत से केवल 143 रन बनाए और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी श्रीलंका के खिलाफ पर्थ में 48 रन की रही। (भाषा)