Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
सोमवार, 5 जनवरी 2009 (21:10 IST)
शोएब बिकाऊ है-जॉन बुकानन
भारत और पाकिस्तान के खेल संबंधों में आए गतिरोध के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम शोएब अख्तर को बरकरार रखने को उत्सुक नहीं है और पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज बिक सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रांसफर विंडो खुल चुकी है, जिसमें आठों फ्रेंचाइसी टीमें अपने खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त कर सकती है। अंतिम सूची 22 जनवरी को सौंपना है।
कोच जॉन बुकानन ने ईडन गार्डन पर पहले दिन चयन ट्रायल के मौके पर कहा शोएब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हमारे पास दो तेज गेंदबाजों के लिए जगह नहीं है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही शोएब को बेचने की मंशा जता दी थी, क्योंकि पहले सत्र में उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले और चोट के कारण बाकी मैचों से बाहर रहे।
शोएब को शाहरुख खान की टीम ने एक करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ पाँच विकेट लिए।