नाकामी पर नमन ओझा की सफाई
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया।ओझा ने आईपीएल तीन में राजस्थान रायल्स की ओर से विकेटकीपर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा 14 मैचों में 31.41 की औसत से 377 रन भी बनाए थे लेकिन इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ा यह खिलाड़ी अब तक बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहा।आईपीएल चार में 13 मैचों में सिर्फ 12 से कुछ अधिक की औसत से 152 रन जोड़ने वाले ओझा ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा बल्लेबाजी क्रम में निचले क्रम में आने से मेरा प्रदर्शन प्रभावित हुआ। राजस्थान रायल्स की ओर से मैंने अधिकतर मैचों में पारी की शुरुआत की और मैं एक अच्छा सलामी बल्लेबाज हूं। इस 27 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा दिल्ली के पास हालांकि दो अच्छे सलामी बल्लेबाज कप्तान वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर है जिसके कारण मुझे बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरना पड़ा। मुझे निचले क्रम में सामंजस्य बैठाने में दिक्कत हुई जिससे मेरी बल्लेबाजी प्रभावित हुई।ओझा ने कहा ट्वेंटी-20 में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आपको अधिकतर बल्लेबाजी करने के लिए दो या तीन ओवर ही मिलने हैं जिसमें आपको तेजी से रन बनाने होते हैं। इसके अलावा आपके पास कोई चारा नहीं होता। मैंने हालांकि पिछले दो मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है। मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले ओझा ने कहा कि चोट के कारण टीम से बाहर नियमित कप्तान वीरेंद्र सहवाग हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं जिससे काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा सहवाग टीम के हर खिलाड़ी का समर्थन कर रहे हैं फिर चाहे वह बुरे दौर से गुजर रहा हो, जिसका काफी फायदा मिलता है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्होंने दिल्ली के सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का फायदा मिला। उन्होंने कहा दिल्ली की टीम में सहवाग, जेम्स होप्स और मोर्ने मोर्कल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलने से काफी मदद मिलती है। आईपीएल और रणजी की तुलना करने ओझा ने कहा रणजी में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जूनियर खिलाड़ी भी खेलते हैं लेकिन आईपीएल में आपको परिपक्व खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है जो अनुभव के लिहाज से काफी अहम है। ओझा ने साथ ही कहा कि हर खिलाड़ी की तरह उनका सपना भी भारत का प्रतिनिधित्व करना है और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। (भाषा)