Last Modified: कराची ,
सोमवार, 11 जनवरी 2010 (16:20 IST)
जावेद मियाँदाद ने सहायता की पेशकश की
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी जावेद मियाँदाद ने देश की टीम वर्तमान टीम को खराब प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए सहायता करने की पेशकश की है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन बार कोच रह चुके मियाँदाद ने कहा हालाँकि उनके पास पूरे समय लिए कोच बनने का समय नहीं है लेकिन वे टीम के प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेट महानिदेशक मियाँदाद ने कहा कि आज मैं जिस स्थिति में हूँ, वहाँ से टीम के लिए कुछ नहीं कर सकता जब तक वे ही मुझसे कुछ नहीं कहें।
मियाँदाद के अनुसार कुछ लोगों में यह गलतफहमी भी है कि मैं बोर्ड के इस पद पर केवल पैसे के लिए हूँ। इसमें कोई सचाई नहीं है कि मैं इस पद पर केवल इसलिए हूँ कि अध्यक्ष ने मुझसे यह कहा है। (भाषा)