शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 27 मई 2009 (08:31 IST)

अब आगे बढ़कर देखने का समय:मोदी

अब आगे बढ़कर देखने का समय:मोदी -
इंडियन प्रीमियर लीग के लगातार दूसरे सत्र की सफलता के बाद अधिक से अधिक देशों के इससे जुड़ने की संभावना के बीच आईपीएल आयुक्त ललित मोदी का मानना है कि आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम से आगे बढ़कर देखने और खिलाड़ियों के पूल को बढ़ाने का समय आ गया है।

मोदी ने कहा एफटीपी द्विपक्षीय स्पर्धा है और कहीं और होने वाले घरेलू टूर्नामेंट से इसका कोई लेना देना नहीं होना चाहिए।

मोदी का मानना है कि टी-20 टूर्नामेंट अन्य देशों में भी सफल हो सकता है लेकिन इसके लिए लोगों को एफटीपी को लेकर अपना पुराना नजरिया छोड़ना होगा।

उन्होंने कहा हमारी सोच पुरातनवादी है और हम केवल एफटीपी के बारे में सोचते हैं। अगर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज कहीं खेल रहे हों तो इसका मतलब यह नहीं कि कहीं और अन्य टूर्नामेंट नहीं हो सकते।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष का यह भी मानना है कि कई टूर्नामेंटों से खिलाड़ियों का पूल बढे़गा और प्रशंसकों के अलावा राजस्व में भी इजाफा होगा।