गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शनिवार, 7 मई 2011 (14:29 IST)

मनी आईसीसी के रुख से हैरान

मनी आईसीसी के रुख से हैरान -
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने के मैच फिक्सिंग के आरोपों पर आईसीसी के रुख पर हैरान जताई।

तिलकरत्ने ने आरोप लगाया था कि श्रीलंकाई टीम 1992 से मैच फिक्सिंग में लिप्त है और मनी आईसीसी और इसकी भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के इन आरोपों के प्रति रवैये से काफी हैरत में हैं क्योंकि इस मुद्दे पर आईसीसी ने चुप्पी साधी हुई है।

वर्ष 2003 से 2006 तक आईसीसी की अध्यक्षता करने वाले मनी ने इस संबंध में संचालन संस्था की भूमिका पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, ‘‘तिलकरत्ने का बयान गंभीर है और आईसीसी को इसके मुताबिक प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी। उसे इन मामलों पर अपना रुख साफ करना चाहिए था। उनकी चुप्पी भ्रष्टाचार रोकने के उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। उन्हें इस मामले में आगे आना चाहिए था और उनकी चुप्पी की नीति ठीक नहीं है।’’ (भाषा)