गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सचिन की टॉप फाइव सेंचुरी

सचिन की टॉप फाइव सेंचुरी -
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल से अधिक लंबे करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सचिन का संपूर्ण क्रिकेट करियर ही अपने आप में एक चमत्कार है। टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास लेने की घोषणा के बाद हम आपके लिए पेश कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट में सचिन के टॉप फाइव शतक।

PTI
FILE

160 हेमिल्टन टेस्ट- सचिन ने 18 मार्च 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 160 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत आसान की थी। सचिन ने अपनी पारी से भारत को मैच में हावी कर दिया और उसने यह मैच दस विकेट के प्रभावी अंतर से जीत लिया। सचिन ने इस पारी में मैदान के चारों तरफ कलात्मक स्ट्रोक्स खेले

FILE

169 केपटाउन टेस्ट- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 जनवरी 1997 को केपटाऊन में टेस्ट खेला गया। हालांकि यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने 282 रनों से जीता, लेकिन सचिन ने 169 रनों की पारी के दौरान बहुत देर तक भारतीय हार को टाला। आज भी यह टेस्ट सचिन के शतक के लिए याद किया जाता है।

FILE

113 वेलिंगटन टेस्ट- 27 दिसंबर 1998 को वेलिंगटन टेस्ट में भारत को चार विकेट से शिकस्त जरूर मिली, लेकिन सचिन की शतकीय पारी ने सभी का मनमोह लिया। कुछ ‍क्रिकेट विशेषज्ञ इस पारी को सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार करते हैं।

FILE

114 पर्थ टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1फरवरी 1992 में पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आई, लेकिन सचिन ने अपने बल्ले का कौशल दिखाया और श्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। भारत को इस टेस्ट में 300 रनों से करारी हार मिली, लेकिन सचिन के शतक को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खूब सराहा।

FILE

136 बेंगलुरु टेस्ट- जनवरी 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज क्रिकेट प्रेमियों के जहन में अभी भी ताजा है। इस सिरीज के बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन किया, लेकिन सचिन ने अकेले खुद के दम पर ही पाकिस्तान को आसानी से जीतने नहीं दिया। एक समय पूरी तरह मैच में हावी हो चुकी पाकिस्तान टीम को सचिन ने अपने बल्ले से अहसास करवाया कि भारत इस मैच में जीत सकता है। सचिन ने 136 रनों की पारी के दौरान क्रिकेट की किताब से कई आकर्षक स्ट्रोक्स खेले, लेकिन दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के कारण भारत यह मैच केवल 12 रनों के अंतर से हार गया।