मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शुक्रवार, 8 मई 2009 (18:11 IST)

भारत को हराना मुश्किल:मिस्बाह

भारत को हराना मुश्किल:मिस्बाह -
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान मिस्बाह उल हक का कहना है कि मौजूदा चैम्पियन भारत को इंग्लैंड में वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में पराजित करना काफी कठिन काम होगा।

मिस्बाह ने कहा मुझे लगता है कि भारत के कई खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर काफी लाभ उठाया है, जिससे उनका इस प्रारूप के क्रिकेट में खेलने का मनोबल और बढ़ा है।

मध्यक्रम के बल्लेबाज मिस्बाह कल यूनिस खान के स्थान पर पाकिस्तान ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया।

मिस्बाह ने भरोसा जताया कि इस बार विश्व कप में पकिस्तान की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। पिछले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कहता हूँ कि ट्‍वेंटी-20 में भी हमारी टीम अच्छी है क्योंकि हमारे खिलाड़ियों ने काफी घरेलू क्रिकेट खेली है और प्रत्येक खिलाड़ी को यह मालूम है कि उसकी क्या भूमिका है।

उन्होंने कहा कि विश्व कप खेलने जाने से पहले हमारी टीम लाहौर में राष्ट्रीय ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में भाग लेगी।