मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: विशाखापट्टमन , बुधवार, 28 अगस्त 2013 (18:14 IST)

भारत-न्यूजीलैंड मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा

भारत-न्यूजीलैंड मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा -
FC
विशाखापट्टनम। तूफान और बारिश के कारण आज यहां भारत 'ए' और न्यूजीलैंड 'ए' के बीच तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल नहीं हो पाया। सुबह से ही काले बादल छाये हुए थे।

मैच शुरू होने से कुछ देर पहले तेज तूफान के साथ बारिश के कारण मैच अधिकारियों ने लंच से पहले ही दिन का खेल समाप्त करने का फैसला कर दिया। उस समय तक टास भी नहीं हुआ था। बारिश और तेज हवाओं के कारण पिच और मैदान पर डाले गये कवर भी उड़ गए।

मैदानकर्मियों के अनुसार तेज तूफान के कारण बारिश थमने के बाद भी मैच संभव नहीं था। दिलचस्प बात यह रही कि दिन का खेल समाप्त किये जाने की घोषणा के कुछ देर बाद ही मौसम अच्छा हो गया लेकिन स्टेडियम में पानी की निकासी की सुविधा नहीं थी।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है जिससे गुरूवार को खेल शुरू होने की संभावना भी कम दिख रही है। यदि कल मैच समय पर शुरू होता है तो दिन भर में 98 ओवर किए जाएंगे। इस बीच खिलाड़ी भी स्टेडियम पहुंच गए थे लेकिन वे दर्शकों को ऑटोग्राफ देने में ही मशगूल रहे। भारतीय खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र थे। (भाषा)