बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , शनिवार, 3 मार्च 2012 (15:14 IST)

पोंटिंग को उम्मीद, टेस्ट करियर लंबा होगा

पोंटिंग को उम्मीद, टेस्ट करियर लंबा होगा -
ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि संभवत: इससे उन्हें अपने टेस्ट करियर को लंबा खींचने में मदद मिलेगी क्योंकि वह फिटनेस का शीर्ष स्तर बनाए रख पाएंगे। श्रीलंका और भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद दो बार की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान रहे पोंटिंग को टीम से बाहर कर दिया गया था।

FILE
पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि चयनकर्ताओं के फैसले से उनके टेस्ट करियर पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इस पूर्व कप्तान ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘इससे मेरा टेस्ट करियर बढ़ सकता है। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि इसका मेरे टेस्ट क्रिकेट पर नकारात्मक असर पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसने मुझे तरोताजा होने और प्रत्येक मैच के लिए फिट होने का मौका दिया है। जितना फिट और मजबूत मैं पहले कभी नहीं था।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘अब हमें कैरेबिया में काफी क्रिकेट खेलना है जिसके बाद हमें दक्षिण अफ्रीका में मजबूत विरोधी टीम मिलेगी और इसके बाद एशेज को ज्यादा समय नहीं है।’’ (भाषा)