मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

ट्‍वेंटी-20 से बरबाद हो रहा है भज्जी का करियर

ट्‍वेंटी-20 से बरबाद हो रहा है भज्जी का करियर -
FILE
पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक का कहना है कि ज्यादा ट्‍वेंटी-20 मैच खेलने से हरभजन सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर को नुकसान हो रहा है।

सकलैन ने कहा मुझे लगता है कि वह ट्‍वेंटी-20 पर अत्यधिक ध्यान दे रहे हैं जिसके कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर प्रभावित हो रहा है लेकिन हमें यह भी देखना चाहिए कि आखिर वह भी एक इनसान हैं और आप उनसे हर बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आता है और हमें इसे स्वीकार करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि हरभजन को इंग्लैंड दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से हटा दिया गया था। सकलैन ने कहा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया एक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही लेकिन सारा दोष केवल हरभजन पर मढ़ दिया गया, जिससे उनका मनोबल गिर गया।

उन्होंने कहा कि हरभजन टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए। सकलैन ने कहा हरभजन ने भारत के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में कई वर्षों तक टीम इंडिया की सेवा की है। मुझे लगता है कि उन्हें टीम में वापस बुलाया जाना चाहिए। (वार्ता)