गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
  6. फाइनेंशियल सेक्टर में बनाएं कैरियर
Written By WD

फाइनेंशियल सेक्टर में बनाएं कैरियर

Careers in Financia Sector | फाइनेंशियल सेक्टर में बनाएं कैरियर
FILE
फाइनेंशियल सेक्टर करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नेशनल इंस्टिट्‍यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट के साथ मिलकर स्पेशल कोर्स शुरू किया है। फुल टाइम के‍ लिए स्टूडेंट्‍स को ऑनलाइन एक्जाम में भाग लेना होगा अथवा कैट, मैट या एक्सएटी में पर्याप्त अंक प्राप्त करने होंगे।

ऑनलाइन परीक्षा प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। यह पाठ्‍यक्रम सिम्यूलेटेड मार्केट्‍स सॉफ्टवेयर (कृत्रिम बाजार सॉफ्टवेयर) पर क्लास रूम प्रशिक्षण एवं व्यापार प्रशिक्षण का संयोजन होगा। इसे एनएसई लर्न टू ट्रेड अथवा एनएलटी के नाम से जाना जाता है। यह रिचर्स फर्म्स, म्युच्युअल फंड्‍स, ब्रोकरेज आदि क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान करेगा।