गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

कैसे करें परीक्षा की तैयारी

कैसे करें परीक्षा की तैयारी -
ND
सीबीएसई और एमपी बोर्ड की परीक्षा का तरीका पिछले छः सालों में बहुत ज्यादा बदल गया है। परीक्षा में कम अंक के ज्यादा प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। हमारा बोर्ड बच्चों को सभी तरह की जानकारी देने के लिए सक्षम कर रहा है। यह बात जीन जॉन जोसेफ ने कही।

वे ब्रेनस्मिथ एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का उद्देश्य नौवी, दसवी, ग्यारहवीं और बारहवी के छात्रों को पेपर सेटिंग और प्रश्नोत्तर की जानकारी देना था।

जाल सभागृह में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों को बोर्ड परीक्षा के नए तरीकों से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर अनवर शेख ने भी संबोधित किया। उन्होंने एआईईईई की परीक्षा के मुख्य अंश, रिजल्ट की नेशनल और स्टेट लेवल रेंकिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया। छोटे प्रश्नोत्तर ज्यादा याद करें क्योंकि कम मार्किग के ज्यादा प्रश्न आते है और ज्यादा मार्किंग के कम।

परीक्षा के लिए टिप्स

छोटे प्रश्नोत्तर को ज्यादा याद करें।
कॉपी में ज्यादा काटा-पिटी ना करें।
रात को नींद पूरी लें।
फ्रेश मुड से परीक्षा देने जाए।