शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

एमबीए की डिग्री है, पर नौकरी के लायक नहीं...

एमबीए की डिग्री है, पर नौकरी के लायक नहीं... -
FILE
शिक्षा के क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है। दिनोंदिन डिग्रीधारी युवाओं की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन वे नौकरी की काबिलियत नहीं रखते हैं। एक अध्ययन के अनुसार एमबीए जैसे कोर्स की पढ़ाई कर रहे ग्रेजुएट्‍स में से सिर्फ 21 प्रतिशत छात्र ही नौकरी पाने के काबिल हैं।

दूसरी ओर मेट्रोमैन ई. श्रीधरन के अनुसार सिर्फ 12 प्रतिशत इंजीनियरिंग छात्र ही नौकरी के लायक हैं। एमबीए यूनिवर्स डॉट कॉम मेरी ट्रैक इम्प्लाबिलिटी स्टडी के सर्वे के नजीजों से यह पता चला है कि एमबीए की पढ़ाई की गुणवत्ता लगातार गिर रही है।

पिछले पांच वर्षों में ऐसे कुशल मैनेजमेंट स्नातकों की संख्या घटी है, जिन्हें रोजगार दिया जा सके। सर्वे 29 शहरों के 2263 एमबीए स्नातक और 100 बिजनेस स्कूलों में किया गया। कंपनियां जॉब्स देने से पहले मैनेजमेंट डिग्रीधारकों को कई तरह से परखती हैं।

कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्टूडेंट् की रीजनिंग योग्यता, वर्बल एबिलिटी और क्वान्टिटेविट एबिलिटी देखती है। किए गए अध्ययन में बी स्कूलों के एमबीए डिग्री धारकों का स्तर बहुत खराब निकला। (एजेंसियां)