गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 30 अप्रैल 2012 (12:10 IST)

AIEEE में ज्यादा नया नहीं, लेकिन, पेपर आसान

AIEEE में ज्यादा नया नहीं, लेकिन, पेपर आसान -
FILE
देश के एनआईटी, ट्रीपलआईटी और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए AIEEE रविवार को हुई। एक्सपर्ट कहते हैं कि पिछली बार से पेपर आसान था, लेकिन फिजिक्स के पेपर ने छात्रों को पसीना ला दिया।

मैथ्स के दो प्रश्नों में सही उत्तर को लेकर सवाल उठे और एक्सपर्ट द्वारा इनके गलत होने की बात कही जा रही है।

एक्जाम देने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्‍स मानते हैं कि फिजिक्स ही मुश्किल रहा, जिसके कारण समय थोड़ा ज्यादा लगा। तीनों विषयों की तुलना करें तो प्रश्नपत्र पिछली बार से आसान रहा। तीन घंटे में 90 प्रश्न करने थे।

स्टूडेंट्‍स का यह भी कहना है कि गणित और कैमेस्ट्री काफी आसान रहे लेकिन फिजिक्स में केल्कुलेशन ज्यादा होने के कारण बच्चों को प्रश्नपत्र हल करने में ज्यादा समय लगा।