छात्रसंघ चुनाव अब 22-23 सितंबर को
भोपाल (ब्यूरो)। हंगामे और उलझन के बीच प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार को स्थगित कर दिए गए। अब ये चुनाव 22 व 23 सितंबर को होंगे। छात्रसंघ चुनावों को स्थगित करने के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को ही प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया था। राजभवन ने मौखिक मंजूरी दे दी थी, किंतु औपचारिक आदेश शुक्रवार को जारी हुए। चुनाव स्थगित होने की घोषणा होते ही छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।प्रदेश की शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि चुनाव विवि के कुछ परिणाम घोषित न होने से स्थगित किए गए हैं। चुनाव की आगामी तारीख के पहले सारे परिणाम आ जाएँगे।