शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

मैनेजमेंट मेगा इवेंट आज से

आईएमए का आयोजन, आ रहे हैं देश-विदेश के कई ख्यात वक्ता

मैनेजमेंट मेगा इवेंट आज से -
इंदौर। आईएमए (इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन) द्वारा आयोजित 18वें इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉनक्लेव-2009 का शुभारंभ 7 नवंबर को होगा। अभय प्रशाल में आयोजित होने वाले इस दो दिनी भव्य कॉनक्लेव में देश-विदेश के मशहूर लीडर्स शरीक होंगे। कॉनक्लेव की थीम 'ट्रांसफॉर्मिंग लीडरशिप-आईडियाज टू आइकॉन' है।

इस मेगा इवेंट में इंटरनेशनल डेवलपमेंट थिंकर-टेलीकॉम इंवेंटर व एंटरप्रेन्योर सैम पित्रोदा, मैनेजमेंट गुरु व पीएंडजी के फॉर्मर मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुचरन दास, आर्मी स्टाफ जनरल के फॉर्मर चीफ वीपी मलिक, ओगिल्वी एंड मैथर इंडिया के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन व नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडे, टाटा मोटर्स लि. के नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन रविकांत, लीडरशिप मैथेडोलॉजिस्ट पॉल ब्रीडल, इकोनॉमिस्ट व मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी जैसी हस्तियाँ शामिल होंगी। ये हस्तियाँ कॉर्पोरेट कम्युनिटी के अपकमिंग लीडर्स को इस थीम पर संबोधित करेंगी। आयोजन के वक्ताओं के वक्तव्य की वीडियो क्लिपिंग्स वेबदुनिया पर भी उपलब्ध होंगी।

ये हैं खास आकर्षण

आयोजन की वीडियो क्लिपिंग्स www.webdunia.com पर उपलब्ध होंगी।

वेब कास्टिंग-यू-टूयूब पर भी सीधा प्रसारण।

इंटरनेशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग- देश व विदेश के जिज्ञासु भी वक्ताओं से सीधे सवाल कर सकेंगे।

हब्ल्यू कास्टिंग- वक्ताओं के भाषण पर प्रतिक्रिया एसएमएस से दी जा सकेगी, जो बड़ी स्क्रीन पर दिखेगी।

...और इन्हें मिलेगा अवॉर्

डॉ. सैम पित्रोदा को आईएमए ग्लोबल इंडियन लीडरशिप अचीवमेंट अवॉर्ड २००९ व आईएमए लाइफ टाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड 2009 रतन टाटा को दिया जाएगा।