गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 मई 2011 (20:45 IST)

हुंदै की कुल बिक्री में मामूली बढ़ोतरी

हुंदै की कुल बिक्री में मामूली बढ़ोतरी -
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने अप्रैल, 2011 अपनी कुल बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 52,058 कारें बेची। बीते साल अप्रैल में कंपनी ने 52,020 कारें बेची थीं।

हालाँकि, मार्च, 2011 के मुकाबले हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अप्रैल में 6.28 प्रतिशत घटी है। मार्च, 2011 में कंपनी ने 55,552 कारें बेची थीं।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 31,636 कारों की रही, जबकि पिछले साल अप्रैल में घरेलू बाजार में कंपनी ने 28,501 कारें बेची थीं।

हालाँकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का निर्यात 13.2 प्रतिशत घटकर 20,422 कारों पर आ गया जो अप्रैल, 2010 में 23,519 कारों का था। (भाषा)