गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्टरलाइट-असार्को सौदा टॉप टेन में

स्टरलाइट-असार्को सौदा टॉप टेन में -
प्रवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली स्टरलाइट द्वारा अमेरिकी तांबा कंपनी असार्को को 1.7 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा किसी भारतीय कंपनी के विलय और अधिग्रहण के 10 बड़े सौदों में शामिल हो गया है। यह सौदा वर्ष 2009 में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

गत वर्ष मई में अनुमान लगाया गया था कि यह सौदा 2.6 अरब डॉलर का होगा, लेकिन ताबें की कीमतों में तीव्र गिरावट और खनन परिसंपत्ति के अवमूल्यन से सौदा 1.7 अरब डॉलर में हुआ। स्टरलाइट के प्रवर्तकों की कंपनी सप्ताहांत वेदांता रिसोर्सेज ने अमेरिका की तीसरी बड़ी तांबा उत्पादक कंपनी असारको एलएलसी का 1.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण से कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 12 लाख टन हो जाएगी।

यह सौदा मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस पेट्रोलियम के बीच हुए गत सप्ताह के विलय सौदे से बड़ा है, जो 8500 करोड़ रुपए (1.68 अरब डॉलर) का था।

स्टरलाइट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि असार्को का अधिग्रहण वैश्विक स्तर पर अग्रणी तांबा उत्पादक बनने की हमारी रणनीति के तहत किया गया है।