शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (20:30 IST)

सोने में गिरावट जारी, चांदी मजबूत

सोने में गिरावट जारी, चांदी मजबूत -
ND
मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 90 रुपए टूटकर 28530 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए, जबकि लिवाली का ताजा समर्थन मिलने से चांदी के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 56200 रुपए किलो हो गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बावजूद मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। वहीं मौजूदा शादी-विवाह के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं और सिक्का कारोबारियों की ताजा लिवाली के चलते चांदी की कीमतों में तेजी आई।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 90 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28530 और 28390 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23400 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 56200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 285 रुपए चढ़कर 56695 रुपए किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ 66000 - 67000 रुपए सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)