शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 जनवरी 2011 (19:14 IST)

सोना और चाँदी में मजबूती जारी

सोना और चाँदी में मजबूती जारी -
जबूत वैश्विक रुख के बीच शादी, विवाह और आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्टॉकिस्टों और फुटकर लिवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चाँदी में तेजी दर्ज की गई।

चाँदी के भाव 475 रुपए की तेजी के साथ 45475 रुपए किलो और सोने के भाव 55 रुपए चढ़कर 20695 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।

विदेशों में सोने के भाव 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1.386.15 डॉलर प्रति औस और चाँदी के भाव 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.75 डॉलर प्रति औस हो गए। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

घरेलू बाजार में चाँदी तैयार के भाव 475 रुपए की तेजी के साथ 45475 रुपए और चाँदी साप्ताहिक डिलवरी के भाव 570 रुपए चढ़कर 45120 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चाँदी सिक्का के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 50900-51000 रुपए किलो प्रति सैकड़ा बंद हुए।

सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 55 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 20695 रुपए ओर 20575 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 16950 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा)